जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का पंचायत चुनाव काफी अहम माना जाता है क्योंकि गांव की सरकार ही असल विकास की पहचान को बयां करती है। ऐसे में अगर ये पता चले कि वोटर लिस्ट में पीएम नरेन्द्र मोदी, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर तक के नाम दर्ज है तो हैरानी होना लाजिमी है।
अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन प्रशासनिक अमले ने दूसरी जरूरी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच यूपी के सिद्धार्थनगर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़े:आपके पास है ये वाला ₹10 का नोट तो कमा सकते हैं 25 हजार, बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़े: वीकेंड के वार में रुबीना पर क्यों भड़के सलमान, देखें वीडियो
आपको जानकर हैरानी होगी की पंचायत चुनाव के लिए तैयार की गई सिद्धार्थनगर के एक गांव की वोटर लिस्ट में पीएम नरेन्द्र मोदी, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर तक के नाम दर्ज थे।
ये किसी की शरारत थी या चूकवश ऐसा हुआ प्रशासन इसकी जांच करने में जुट गया है और साथ ही प्रशासनिक अमले में इसको लेकर खलबली मची हुई है। फिलहाल बीएलओ के खिलाफ भवानीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
ये भी पढ़े: IPL 2020 : पंजाब की टीम गेल के बल पर देगी मुम्बई को चुनौती
ये भी पढ़े: शाइनी और सिल्की बाल चाहिए तो यूज करें राइस वॉटर शैंपू
ये भी पढ़े: गूगल ने 3000 यूट्यूब चैनल पर क्यों लगायी रोक
सिद्धार्थनगर में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। अभी अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है। इसी बीच डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भैंसहिया गांव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सामने आ गई।
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के भैसहिया गांव में लगभग 13 सौ मतदाता हैं। लेकिन गांव के ही सैकड़ो वोटर, लिस्ट में शामिल नहीं हैं। उनका कहना है कि हर बार मतादाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम होता है। बीएलओ को फार्म भरने के साथ कागजात देते हैं लेकिन नाम शामिल नहीं हो पाता है।
एक ओर जहां गांव के सैकड़ों वास्तविक मतदाता सूची में नाम न होने से मताधिकार से वंचित रह जाते हैं तो वहीं इसी गांव की मतदाता सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर तक के नाम दिख रहे हैं।
कुछ कर्मचारियों की इस चूक की वजह से सिद्धार्थनगर का ये गांव अचानक चर्चा में आ गया है। गांव के लोग मांग कर रहे हैं कि इन गड़बडियों को दूर कर जल्द से जल्द वोटर लिस्ट ठीक की जाए ताकि वे पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
ये भी पढ़े:बलिया हत्याकांड : प्रियंका गांधी ने पूछा- बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है ?
ये भी पढ़े: जरूरत से ज्यादा अन्न भंडार फिर भी भुखमरी
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड चुनाव : प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को मिली बड़ी जीत