- 8 लाख से कम हुए ऐक्टिव केस, एक दिन में 62,212 नए मामले
- अभी 7, 95,087 केस ऐक्टिव हैं और 1,12,998 लोगों की जान जा चुकी
जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 62,212 नए केस सामने आए और 837 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 74,32,681 मामले मिल चुके हैं। अभी 7, 95,087 केस ऐक्टिव हैं और 1,12,998 लोगों की जान जा चुकी है।
हालांकि, देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट नजर आ रही है। कोरोना रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 1.5 महीने में कोरोना के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आई है। भारत में अब तक 6453779 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona
India scales an unprecedented peak.
ACTIVE CASES drop below the 8L mark for the first time in 1.5 months. pic.twitter.com/dlI9thleFE
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 17, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि सर्दियों और त्योहारों के मौसम की वजह से अगले ढाई महीने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 के तीन टीकों को विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। उनमें से एक क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में है, जबकि दो अन्य दूसरे चरण के परीक्षण में हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की याचिका स्वीकार
यह भी पढ़ें : महागठबंधन के संकल्प पत्र में क्या खास है ?
उन्होंने कहा कि सर्दियों और त्योहारों के मौसम में सभी की जिम्मेदारी है कि वह एहितयात में कमी ना करें और संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करें।
चीन में परीक्षण किये जा रहे कोविड-19 टीकों में शामिल बीबीआईबीपी-कोरवी को एक छोटे प्रारंभिक चरण के मानव परीक्षण में सुरक्षित और प्रभावी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में कारगर पाया गया है। शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।