जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत का फल हमेशा मिलता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। अब सही रास्ते से आगे का जीवन स्वर्णिम होगा। अब आप लोग मेहनत से पढ़ाएंगे।
पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलती पर कोर्ट ने रोक लगाई है। हम आपको पिछले साल ही नियुक्ति पत्र देना चाहते थे लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब आपकी नियुक्ति पर कोई सवाल खड़े नहीं होंगे।
ये भी पढ़े: देवरिया सदर विधानसभा : जरुरी नहीं की ‘त्रिपाठी जी’ ही जीतें
ये भी पढ़े: पाकिस्तान : सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 21 सैनिकों की मौत
इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मैं बेसिक शिक्षा विभाग को प्रदेश के 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देता हूं और सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़े: निलंबित आईपीएस के खिलाफ क्यों जारी हुआ एनबीडब्ल्यू
ये भी पढ़े:बिहार की बाहुबली राजनीति के बीच काले कपड़ों वाली ये लड़की कौन है ?