Saturday - 26 October 2024 - 9:56 AM

आईएमएफ की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की उस रिपोर्ट की आलोचना की है जिसमें उसने अनुमान लगाते हुए कहा था कि इस साल प्रति व्यक्ति जीडीपी के हिसाब से भारत पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी पीछे चला जाएगा।

केंद्र सरकार को आईएमएफ की यह रिपोर्ट अच्छी नहीं लगी है। सरकारी सूत्रों ने आईएमएफ के इस अनुमान को ज्यादा तरजीह नहीं देते हुए कहा कि 2019 में क्रय शक्ति समता पीपीपी के लिहाज से भारत का जीडीपी बांग्लादेश से 11 गुना अधिक था।

वहीं इसके पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी के ‘नफरत से भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’  की यह छह साल की एक ‘ठोस उपलब्धि’  है। प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश आगे निकलने वाला है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति जीडीपी 2014-15 के 83,091 रुपए से 2019-20 में बढ़कर 1,08,620 रुपए हो गई है, जो 30.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

सूत्रों ने कहा कि पीपीपी के लिहाज से भारत की जीडीपी बांग्लादेश से 11 गुना अधिक है। वहीं भारत की आबादी पड़ोसी देश से आठ गुना अधिक है।

यह भी पढ़ें :  सवर्ण पार कराएंगे बिहार में बीजेपी की चुनावी वैतरणी!

यह भी पढ़ें :   मुंबई लौटे संजय दत्त ने मीडिया से क्या कहा? देखें वीडियो

आईएमएफ ने 2020 में पीपीपी के हिसाब से भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 6,284 डॉलर रहने का अनुमान लगाया है। वहीं बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 5,139 डॉलर रहने का अनुमान है।

यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह 2009-10 के 65,394 रुपए से बढ़कर 2013-14 में 78,348 रुपए हो गई, जो 19.8 प्रतिशत की वृद्धि है।

सूत्रों के मुताबिक आईएमएफ ने साल 2021 में भारत की वृद्धि दर 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। यह बांग्लादेश के 4.4 प्रतिशत के वृद्धि दर के अनुमान का दोगुना है।

आईएमएफ का अनुमान है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के लिहाज से भारत पड़ोसी देश बांग्लादेश से नीचे चला जायेगा। इस वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट का अनुमान है।

आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमान को जून की तुलना में काफी घटा दिया है। आईएमएफ का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी के बीच दुनिया के प्रमुख उभरते बाजारों में भारत में सबसे बड़ी गिरावट आएगी।

हालांकि, आईएमएफ ने यह भी अनुमान जताया है कि साल 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जबर्दस्त उछाल आएगा और यह 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री मोदी के पास कितनी सम्पत्ति है?

यह भी पढ़ें :   भारत को उकसाने की कैसी कीमत चुका रहा चीन !

आईएमएफ ने अपनी ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि अगले साल भारत सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल करेगा। इस दौरान चीन की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

विश्व बैंक और आईएमएफ की वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आएगी।

हालांकि, 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी। आईएमएफ ने इस साल अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 5.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगले साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें :  पीएम केयर्स फंड : सवाल अभी भी जिंदा हैं

यह भी पढ़ें : पीएम केयर्स फंड से अब तक सिर्फ छह फीसदी वेंटिलेटर का हुआ उत्पादन

यह भी पढ़ें :  इन संस्थानों के स्टाफ की सैलरी काट पीएम केयर फंड में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com