जुबिली स्पेशल डेस्क
ओपनर शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) के शानदार अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कमाल से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-13 के मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर एक बार फिर जीत की राह पर चल पड़ी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम की आठ विकेट पर केवल 148 रन बना सकी।
इसके साथ ही दिल्ली की आठ मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ राजस्थान को आठ मैचों में पांचवीं बार हार का सामना करना पड़ा और अब राजस्थान सातवें पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी लेकिन धवन ने अच्छी कप्तानी की और दिल्ली को जीत दिला दी।
दिल्ली ने इस आईपीएल में राजस्थान को दूसरी बार हराया। राजस्थान की पारी में कप्तान अय्यर के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद शिखर ने कप्तानी संभाली और अपनी टीम को जीत दिलाकर दम लिया।
पृथ्वी शॉह और रहाणे ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मैच के पहले ओवर में आर्चर ने पृथ्वी को बोल्ड कर पॉवेलियन की राह दिखा डाली।
इसके बाद तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और आर्चर ने अपने अगले ओवर में अजिंक्या रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया।
रहाणे दो रन ही बना सके और उनका विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और अय्यर ने पारी को संभालते हुए दिल्ली को ठीकठाक स्कोर तक पहुंचा दिया। शिखर ने 33 गेंदों पर 57 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि अय्यर ने 43 गेंदों पर 53 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शिखर और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की।
राजस्थान की गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान की तरफ से आर्चर ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उनादकट ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए। उनादकट ने 32 रन देकर दो विकेट, त्यागी ने 30 रन पर एक विकेट और गोपाल ने 31 रन पर एक विकेट लिया।
दिल्ली के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों किया काबू
दिल्ली की तरफ से देशपांडे ने 37 रन पर दो विकेट और नोर्त्जे ने 33 रन पर दो विकेट लिए। रबादा, अश्विन और पटेल को एक-एक विकेट मिला। अश्विन ने अपने चार ओवर में मात्र 17 रन दिए।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने निराश किया। जोस बटलर को एनरिच नोर्त्जे ने बोल्ड कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ को अश्विन ने चलता कर दिया। बटलर ने नौ गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया जबकि स्मिथ मात्र एक रन बनाकर पॉवेलियन लौटे।
स्टोक्स ने किया कमाल लेकिन जीत नहीं दिला सके
बेन स्टोक्स ने 35 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। संजू सैमसन ने 18 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने सैमसन को बोल्ड किया। पटेल ने रियान पराग को रन आउट किया। उथप्पा ने संघर्ष करते हुए 32 रन बनाये।