जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए है।
इसके साथ मुलायम सिंह यादव की पत्नी को भी कोरोना होने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
इसके बाद उनकी कोरोना की जांच करायी गई लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में जुट गई है। सामाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।
ट्विटर हेंडल पर बताया गया है कि समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
यह भी पढ़ें : तो बिना पटाखे वाली हो सकती है ये दीवाली
यह भी पढ़ें : कोरोना के वजह से सुनने की शक्ति खो सकता है मरीज
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : दागी उम्मीदवारों पर किस पार्टी को है सबसे ज्यादा भरोसा?