जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा उप चुनावों के लिए तीन राज्यों के नौ प्रत्याशियों की सूची जारी की है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को यह सूची जारी की है। इस सूची में भाजपा ने नागालैंड की एक विधानसभा सीट, उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों और कर्नाटक की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को त्योहारों पर ये तोहफा देने जा रही है योगी सरकार
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान तो कर दिया है लेकिन देवरिया की सीट पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।
बता दें कि, पूर्वांचल के इस इलाके में सीएम योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त प्रभाव है। इस सीट पर राजपूत बिरादरी से आने वाले बीजेपी के जन्मेजय सिंह जीते थे। अब निधन के बाद सहानुभूति का लाभ भी बीजेपी को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक उनके बेटे को टिकट दिए जाने की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सीट पर ब्राह्मण कैंडिडेट को उतारकर योगी आदित्यनाथ को चक्रव्यूह में फंसा दिया है।
यह भी पढ़ें : गुजरात सरकार के खिलाफ कोर्ट क्यों पहुंची PM मोदी को बेटा बताने वाली बिलकिस बानो
दरअसल विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर हाल के दिनों में यूपी की सियासत ब्राह्मण मुद्दे पर गरमाई रही है। एक ओर जहां विपक्षी दलों में ब्राह्मण समाज का हितैषी बनने की होड़ मची रही तो वहीं दूसरी ओर ब्राह्मणों के उत्पीड़न के आरोप वर्तमान सरकार पर लगते रहे। अब देवरिया सीट पर मायावती ने ब्राह्मण कैंडिडेट उतारकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : BJP को फायदा पर सपा को क्यों है नुकसान
यह भी पढ़ें : जब प्यार की पहरेदार बन गयी यूपी पुलिस