Tuesday - 29 October 2024 - 2:55 AM

मास्क को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां लगातार रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट बढ़कर 83 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण को लेकर बीते दिन राज्य को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी स्थितियां बदल रही है, लेकिन एक गलत रवैया फिर से इसे पलट सकता है और इस प्रकार वे नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान अतिरिक्त सतर्क रहने वाले हैं। राज्य सरकार फिर से लॉकडाउन कर कई अन्य देशों जैसी स्थिति नहीं चाहती।

ये संबोधन सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लाइव किया। सीएम ने कहा कि ‘अभी जो तस्वीर सामने आ रही है। उसमें ताजा मामले कम हो रहे हैं परिणामस्वरूप, अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं, लेकिन हमे बिलकुल भी लापरवाही नहीं दिखानी है।

मैं लॉकडाउन प्रतिबंधों को फिर से लागू नहीं करना चाहता, जैसे कि कई ऐसे यूरोपीय देशों, संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल सहित कई देशों में हुआ, जहां पिछले दिनों मामलों में कमी आई थी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से ब्रिटेन ने एक बार फिर से छह महीने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं, मैं महाराष्ट्र में इस तरह की स्थिति दूबारा नहीं चाहता। ‘आप लोग तय करें, आप मास्क पहनना चाहेंगे या लॉकडाउन में रहना। आप सभी प्रतिबंध वापस चाहते हैं या आप सामाजिक दूरी का पालन करेंगे?’

गौरतलब है कि कम ताजा मामलों की प्रवृत्ति तीन सप्ताह के बाद भी जारी है। 17 सितंबर से 24,619 मामले सामने आने के बाद एक दिन में नए मामले 22,000 के पार नहीं गए हैं। पिछले महीने में सबसे अधिक मामले11 सितम्बर को रिकॉर्ड किये गये थे। उसके बाद 1 अक्टूबर को 16,476 मामले सामने आये हैं।

ये भी पढ़े : कत्ल के आरोपियों को टिकट देने पर तेजस्वी ने क्या कहा ?

ये भी पढ़े : अंधेरे में डूबी मायानगरी, ठहर गई जिंदगी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com