Thursday - 7 November 2024 - 12:07 PM

Corona Update : 24 घंटे में सामने आए 66 हजार 732 नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 71 लाख से ज्यादा हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 66 हजार 732 नए मामले सामने आये हैं जबकि 816 लोगों की मौत हुई है। इससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71 लाख, 20 हजार, 539 पहुंच गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 8 लाख, 61 हजार, 853 केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में 71 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 61 लाख, 49 हजार, 536 पहुंच गई है।इसके अलावा अभी तक 1लाख, 09 हजार, 150 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, महाराष्ट्र-दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।

आईसीएमआर के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 8 करोड़, 78 लाख, 72 हजार, 093 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 9 करोड़, 94 हजार, 851 कोरोना सैंपल की जांच की गई।

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में यहां करीब 11 हजार नए मामले सामने आए। जबकि 309 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 15 लाख, 28 हजार, 226 हैं। वहीं कुल मृतक संख्या बढ़कर 40, हजार 349 हो गई है। राज्य की रिकवरी रेट 83 फीसदी के आसपास है।

ये भी पढ़े : त्योहारों को लेकर जानिये योगी सरकार के नियम

ये भी पढ़े : हाथरस कांड : कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई के लिए लखनऊ रवाना हुआ पीड़ित परिवार

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट देखने को मिली है। 24 घंटे में राजधानी में 2780 नए मामले सामने आए, जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई। यहां अब कुल मामले 3.10 लाख के करीब हैं जबकि 5700 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं। दिल्ली की रिकवरी रेट बढ़कर 91 फीसदी से ज्यादा हो गया है ।

कर्नाटक में बीते दिन 9,523 नए मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संख्या बढ़कर 7.10 लाख तक पहुंच गई जबकि अब तक 9,966 की मौत हो गई। बीते दिन 10,107 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। हालांकि अभी 1.20 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से 1.19 लाख मरीजों को निर्धारित अस्पतालों में पृथक-वास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। वहीं 904 लोग आईसीयू में हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com