जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अब देश के 31 राज्यों में इन्टरव्यू की प्रक्रिया खत्म कर दी गई है. लिखित परीक्षा में परफार्मेंस के आधार पर नौकरी का रास्ता साफ़ हो गया है. इन 31 राज्यों में आठ केन्द्र शासित प्रदेश हैं.
कार्मिक मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2016 से केन्द्र सरकार में ग्रुप बी और ग्रुप सी में साक्षात्कार की परम्परा को खत्म किया गया है. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सरकारी नौकरियों से साक्षात्कार को खत्म करने की बात कही थी. प्रधानमन्त्री ने कहा था कि सरकारी नौकरियां लिखित परीक्षा के आधार पर मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : इस बर्थडे गर्ल ने अपनी सालगिरह पर बहा दिए 215 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : तस्वीर का अच्छा कैप्शन बताने वाले को शानदार महिंद्रा गाड़ी देंगे आनंद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
यह भी पढ़ें : स्त्री उपभोग की चीज है…..???
महाराष्ट्र और गुजरात ने नौकरियों से साक्षात्कार खत्म करने की हिमायत की थी लेकिन कुछ राज्य चाहते थे कि लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया भी हो. जो राज्य इन्टरव्यू की प्रक्रिया खत्म नहीं करना चाहते थे. इन राज्यों को बमुश्किल तैयार किया गया कि वह नौकरी में लिखित परीक्षा को ही मान लें और इन्टरव्यू के लिए जिद न करें.