जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गए हैं। नेता मतदाताओं को आकर्षित करने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। दरअसल सीएम साहब जनता का दिल जीतने के लिए एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो मंच पर घुटनों के बल बैठ गए और लोगों को प्रणाम करते नजर आये।
यह भी पढ़ें : उपचुनाव : कांग्रेस ने यूपी की इस सीट पर साधी चुप्पी
जनसभा में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरे दिल में आ रहा है कि मैं यहां बैठकर सिर झुकाकर मंदसौर और नीमच की जनता को प्रणाम कर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दूं…
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग कहते थे कि मंदसौर और नीमच में सूपड़ा साफ हो जाएगा, तब आपने ऐसा साथ दिया कि मैं कभी नहीं भूलूंगा और इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं।
शिवराज सिंह चौहान के इस वीडियो पर ट्विटर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रदीप हरोद नाम के यूजर ने लिखा कि, हमें हमें गर्व होना चाहिए जो ऐसे मुख्यमंत्री हमारे मध्यप्रदेश को मिले है।। धन्यवाद मामा जी।।
हमें गर्व होना चाहिए जो ऐसे मुख्यमंत्री हमारे मध्यप्रदेश को मिले है।। धन्यवाद मामा जी।।
— PradeepHarod (@PradeepHarod7) October 10, 2020
नवीन कपूर ने लिखा कि, मामा दिल जीतना जानते हैं ।
ऐसा तब भी होता है, जब जनता एक बार चुनाव में हरा दे और दूसरी बार हालात अच्छे ना हो चुनाव जीतने के। जनता का मिजाज समझ ना पा रहे हो।
— HIMESH TRIVEDI (@TrivediHimesh) October 9, 2020
वहीं हिमेश त्रिवेदी ने लिखा कि, ऐसा तब भी होता है, जब जनता एक बार चुनाव में हरा दे और दूसरी बार हालात अच्छे ना हो चुनाव जीतने के। जनता का मिजाज समझ ना पा रहे हो।
ऐसा तब भी होता है, जब जनता एक बार चुनाव में हरा दे और दूसरी बार हालात अच्छे ना हो चुनाव जीतने के। जनता का मिजाज समझ ना पा रहे हो।
— HIMESH TRIVEDI (@TrivediHimesh) October 9, 2020
यह भी पढ़ें : छद्म नायकों के इस दौर में असली हीरो हैं श्रीधर
यह भी पढ़ें : ट्रंप प्रेसिडेंशियल डिबेट में नहीं लेंगे भाग, ये है वजह