जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में 69 लाख के पार हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 हजार 272 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 926 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 69 लाख, 79 हजार, 423 पहुंच गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में 8 लाख 83 हजार 185 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 7 हजार 416 हो गई है। अब तक 59 लाख 88 हजार 822 लोग रिकवर हो चुके हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 8 करोड़ 57 लाख 98 हजार 698 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।इसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख, 64 हजार, 018 कोरोना सैंपल की जांच की गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 12,134 नए मामले सामने आये। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,06,018 हो गई है।जबकि बीते दिन 302 मौतें हुईं, इससे मृतक संख्या बढ़कर 39,732 हो गई। पिछले 24 घंटे में 17,323 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 12,29,339 हो गई है। अभी भी राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,36,491 है।
दिल्ली में घर के बाहर नहीं लगेंगे पोस्टर
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों के घर के बाहर अब पोस्टर नहीं लगाये जाएंगे। दिल्ली प्रशासन ने कहा है कि इससे लोगों को काफी समस्या हो रही थी, लोग बीमारी के लक्षण होने के बाद भी जांच के लिए आगे नहीं आ रहे थे। प्रशासन ने अब कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर न लगाने के निर्देश दिए हैं।
केरल में 9 हजार से अधिक मामले
केरल में बीते दिन कोरोना के 9,250 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,100 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत हो गयी । इसके बाद यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 955 तक पहुंच गया।
राज्य में कोझिकोड जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,205 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मलप्पुरम में 1,174 मामले सामने आए।तिरुवनंतपुरम में 1,012 मामले सामने आए।