जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जहाज़ में सफ़र करने वालों को एक बड़ा तोहफा मिलेगा. देश का नागरिक उड्डयन विभाग इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को सबसे सस्ती हवाई यात्रा जा तोहफा देने की तैयारी कर रहा है.
जानकारी मिली है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट फीस में दूसरे हवाई अड्डों की तुलना में आधी फीस लेगा. यह फीस आधी होने से इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को देश में सबसे सस्ता हवाई टिकट मिलेगा. लोगों को सस्ती हवाई यात्रा कराने की बात को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल, रनवे और ऑफिस बिल्डिंग तैयार करते वक्त निर्माण में ऐसी तकनीक इस्तेमाल की जायेगी जिससे कम से कम लागत आये. दरअसल रेग्युलेटरी अथारिटी निर्माण की लागत को देखकर ही यूज़र डेवलपमेंट चार्ज तय करती है.
देश के किसी भी एयरपोर्ट पर यूज़र डेवलपमेंट फीस के रूप में टिकट पर एक हज़ार रुपये से अधिक वसूले जाते हैं. जेवर एयरपोर्ट को तैयार करने वालों की योजना है कि यहाँ से यात्रा करने वालों से यह फीस 400 से ज्यादा न वसूली जाए. ऐसा होने पर जेवर देश का अकेला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहाँ सबसे सस्ता हवाई टिकट मिलेगा.
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त की टीम आखिर क्यों पहुँची इस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर
यह भी पढ़ें : जमानत मिलने के बाद भी बिहार चुनाव में प्रचार नहीं कर पाऐंगे लालू
यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
इसके साथ ही इस एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा. इस एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए टिकट का क्यू आर कोड स्कैन कराना होगा. एयरपोर्ट कैश की सुविधा के बजाये मोबाइल से डिजीटल भुगतान की व्यवस्था की जा रही है.