जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के श्योपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ईवा चौहान के घर पर सुबह-सुबह मध्य प्रदेश के लोकायुक्त की टीम पहुँची तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. बाद में लोगों को जानकारी मिली कि उसके घर पर छापा पड़ा है. उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने का मामला दर्ज हुआ है.
लोकायुक्त की टीम को इस जांच में पता चला कि इस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने वेतन से सिर्फ 12 लाख 70 हज़ार रुपये ही कमाए लेकिन उसके पास तकरीबन 43 लाख 700 रुपये की सम्पत्ति मौजूद है.
यह भी पढ़ें : फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों ने हाईकोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान के निधन से बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा
यह भी पढ़ें : हाथरस कांड : आरोपी ने कहा- पीड़िता थी दोस्त और…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ईवा चौहान का मुख्य शहर में दो मंजिला आलीशान मकान है. इस छापे में लोकायुक्त टीम को इस घर से 30 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति मिली है. टीम को घर में सोने चांदी के जेवरात भी मिले हैं. लोकायुक्त की टीम ने ईवा चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है.