जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल का रोमांच लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम को कल 59 रन से पराजित किया।
इसके साथ दिल्ली की टीम एक बार फिर टॉप पहुंच गई है। इस मैच में भी भले दिल्ली के स्पिनर आर अश्विन ने एक विकेट हासिल किया हो लेकिन किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए है।
दरअसल आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिंच क्रीज से काफी बाहर थे लेकिन अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने की बजाय उन्हें बस चेतावनी दी। सोशल मीडिया पर यह अश्विन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/live_cricvideos/status/1313166892501065728?s=20
वीडियो पर गौर करे तो फिंच क्रीज से काफी बाहर निकल गए थे लेकिन फिंच को बाहर निकलने के बावजूद अश्विन ने आउट नहीं बल्कि केवल चेताया है।
Do you regret this Michael? Ashwin mankad Englishman buttler last year but didn't mankad Aussie finch today 😜 pic.twitter.com/wj7NVrctDW
— Abhishek Bhattar (@ABHISHKBHATTAR) October 5, 2020
अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, “मैं साफ कर देना चाहता हूं। 2020 के लिए पहली और आखिरी चेतावनी. मैं आधिकारिक रूप से कह रहा हूं और बाद में मुझे दोषी मत ठहराना। वैसे आरोन फिंच और मैं अच्छे दोस्त हैं.” उन्होंने अपने ट्वीट में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग और फिंच को टैग किया है।
https://twitter.com/ashwinravi99/status/1313199583959289856?s=20