जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में मंगलवार को जमीन के रंजिश में दबंगों ने पिता-पुत्र को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। इससे गांव में तनाव का माहौल है।
सोशल मीडिया में इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर डंडों से वार कर रहे हैं। मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का है। यहां के शफी मोहम्मद और मोहम्मद सैय्यद अली के बीच आबादी की जमीन को लेकर सालों से विवाद चला आ रहा है।
मंगलवार सुबह सफी मोहम्मद विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। मोहम्मद सैय्यद ने विरोध जताया तो कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।
यह भी पढ़े: ‘पिछले साल खाई थी, इस साल हमें कुएं में ढकेल दिया’
मोहम्मद सैय्यद अली के पक्ष ने सफी मोहम्मद व इनके बेटे अख्तर आलम को पीट कर मरणासन्न कर दिया। इससे गांव में अफरातफरी फैल गई। पुलिस पहुंचने के पूर्व सभी आरोपित भाग निकले। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सफी मोहम्मद ने दम तोड़ दिया, जबकि अख्तर आलम का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच व आरोपितों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर नामजद आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।