जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते दिन समर्थकों का अभिवादन करने अस्पताल के बाहर आए। अस्पताल के बाहर ट्रंप के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी कार में बाहर आए और हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये गये है।
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रंप एक कार में बैठे हैं और अस्पताल के बाहर खड़े समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में ट्रंप ने कहा था कि- मैं ठीक हूं। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मेडोस ने बताया था कि उनकी स्थिति चिंताजनक है।
BREAKING: President @realDonaldTrump greets supporters outside of Walter Reed:
— Benny (@bennyjohnson) October 4, 2020
इसके बाद ट्रंप ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। एक-दो दिन में देखते हैं क्या होता है। मुझे लगता है कि तब स्थिति ज्यादा साफ हो पाएगी।
#BREAKING Trump has ‘continued to improve’: White House doctor pic.twitter.com/r5LQ2HB98W
— AFP news agency (@AFP) October 4, 2020
वहीं ट्रंप की मेडिकल टीम की और से बताया गया कि बीमारी के दौरान ट्रंप का ब्लड ऑक्सीजन लेवल दो बार गिर गया था। फ़िलहाल उनकी हालत अब ठीक है और उन्हें शुक्रवार शाम के बाद से अभी तक बुखार नहीं आया है।
डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे राष्ट्रपति ट्रंप को दो दिन में दो बार सप्लीमेंटरी ऑक्सीजन दी गई थी। इसके अलावा उन्हें डेक्सामेथासोन का डोज भी दिया गया। डेक्सामेथासोन को ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के उपचार में प्रभावी माना गया है।