जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल-13वें सीजन में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएगे। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स से होगी। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला केकेआर और दिल्ली के बीच शाम को खेला जाएगा।
बेंगलुरु बनाम राजस्थान में होगी जोरदार टक्कर
विराट कोहली की टीम ने अब तक आईपीएल के 13वें सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं और दो मुकाबले अपने नाम किए है। राजस्थान की टीम ने तीन मैचों में दो जीत दर्ज की है।
रायल चैलेजर्स की टीम की बात की जाये तो विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि विराट इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
राजस्थान के लिए संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ अच्छी फॉर्म में है। दोनों अगर यहां पर चलते हैं तो विराट की सेना के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं।
राजस्थान ने 10 और बेंगलुरु ने 8 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे। हालांकि जानकार मान रहे हैं राजस्थान का पलड़ा इस मुकाबले में भारी जरूर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर