जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. फिल्म निर्देशक करण जौहर ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीटर के माध्यम से सम्पर्क साधा है. करण ने ट्वीटर के ज़रिये प्रधानमन्त्री को एक पत्र भेजकर उन्हें आज़ादी के 75 साल को सेलीब्रेट करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की योजनायें बताई हैं. उन्होंने बताया है कि वह हिन्दुस्तान की वीरता, यहाँ की संस्कृति और मूल्यों को लेकर ऐसा कंटेंट तैयार कर रहे हैं जो युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले होंगे.
करण जौहर ने लिखा है कि राजकुमार हिरानी, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, रोहित शेट्टी, दिनेश विज़न और आनंद एल रॉय के साथ मिलकर चेंज विद इन नाम का प्रोग्राम शुरू करेंगे. आज़ादी के 75 साल बीत जाने के बाद इस तरह के प्रोग्राम के ज़रिये हम लोगों को बताएंगे कि हम कौन हैं. इसकी हर कड़ी में एक प्रेरणादायक कहानी होगी.
https://twitter.com/karanjohar/status/1311964112939753473?s=20
यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड : वो कौन से राज़ हैं जिनकी पर्देदारी है
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
यह भी पढ़ें : हाथरस कांड के विरोध में मार्च कर रहे समाजवादी पार्टी के सभी विधायक हिरासत में
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
करण ने बताया है कि इस प्रोग्राम के ज़रिये हम लोगों को अपनी आज़ादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों के योगदान को दिखाएंगे. राजकुमार हिरानी ने पिछले साल भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने वाला वीडियो बनाया था.