Sunday - 3 November 2024 - 7:49 PM

तो इस बार कुछ ऐसा होगा बिग बॉस 14 का घर, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बिग बॉस 14 को लेकर दर्शकों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है। पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 शन‍िवार 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है। शो को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। हर बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस 14’ के घर में इंटीरियर पर काफी मेहनत की गई है।

इसका अंदाजा आप घर की तस्वीरों को देख कर लगा सकते हैं।  हालांकि इसका एक वीडियो भी कलर्स चैनल पर भी शेयर किया गया है। शो मेकर्स ने चैनल पर घर के अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेनबो काउच से लेकर मटैलिक डेकोरेशन, कलरफुल कुशंस और अंदर बेहद खूबसूरत नजारा दिख रहा है।

इस बार बिग बॉस 14 के घर को खूबसूरत बनाने के पीछे मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार का हाथ है। उन्होंने इसमें मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भव‍िष्य के डिजाइंस को ध्यान में रखते हुए घर को रंग-रूप दिया है। इस बार घर में चमकीले, मैटेलिक सजावट से इसे एक ऑफ बीट लुक दिया गया है।

इसके साथ ही घर के अंदर हर तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान में रखा गया है। यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक मौजूद है। वीडियो में आप घर के एक एक कोने को देख सकते हैं।

बिग बॉस के घर की डिजाइन के बारे में बताते हुए आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि- ‘इसके डिज़ाइन के बारे में मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने ढाई महीने पहले सोचना शुरू किया था।हमने घर को भव‍िष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक पर‍िस्थ‍िति को थीम के तौर पर रखने का सोचा।’

उन्होंने कहा कि हमने यहां उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मिस किया। इसल‍िए यहां मॉल, स्पा, थ‍िएटर सब है।घर में फंकी ब्राइअ कलर्स और मैटेलिक ह्यूज का कॉम्ब‍िनेशन है’।

गौरतलब है कि कल यानी शनिवार 3 अक्टूबर को रात 9 बजे ‘बिग बॉस 14’ का प्रीमियर हो रहा है। इस दौरान शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सलमान सभी सिलेब्रिटीज़ कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराएंगे। शो के कंटेस्टेंट्स के रूप में एजाज खान, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन जैसे नामों को लेकर काफी चर्चा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com