जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार की सियासत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चारों तरफ ही घूम रही है. राजद के पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर न होने पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड लगातार सवाल उठा रहे हैं. इन सवालों के ज़रिये यह दोनों दल राष्ट्रीय जनता दल को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज राजद के 150 उम्मीदवारों के सिम्बल लेटर पर लालू प्रसाद यादव के सिग्नेचर ने एक बार फिर सियासत को गर्म कर दिया है.
बीजेपी और जेडीयू ने यह कहकर हंगामा कर दिया है कि सजायाफ्ता लालू यादव ने सिम्बल लेटर पर सिग्नेचर किया कैसे?
जनता दल यूनाईटेड ने इस मुद्दे पर कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के हस्ताक्षर से पार्टी का सिम्बल एलाट कर रही है. इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा. यह पार्टी इस बार जीरो पर सिमट जायेगी.
यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड : ADG प्रशांत कुमार ने इस रिपोर्ट से किया दावा, नहीं हुआ रेप
यह भी पढ़ें : नेपाल में बसाया जा रहा है अयोध्या धाम
यह भी पढ़ें : अमरीकी राष्ट्रपति जैसे विशिष्ट विमान में सफर करेंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
जनता दल यूनाईटेड, बीजेपी और आरएलएसपी के लालू यादव के हस्ताक्षर पर सवाल उठाने पर राजद ने पूछा है कि जब लालू यादव राजद के मुखिया हैं तो फिर फिर सिम्बल पर किसी दूसरे का हस्ताक्षर किसी और का कैसे हो सकता है. राजद ने कहा है कि राजद के बढ़ते जनाधार के सामने जो पार्टियाँ बौखला गई हैं वह इस तरह के मुद्दे उठाने में लगी हैं.