जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने विभिन्न पदों पर 73 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उत्तर प्रदेश सरकार में सराकरी नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे अभ्यर्थी अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यहां 5वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों तक के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 2.09 लाख रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :- सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये है। वहीं यूपी के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है।
पदों की जानकारी
समीक्षा अधिकारी – 19
अपर निजी सचिव – 23
वृत्त लेखक – 09
समीक्षा अधिकारी (लेखा) – 01
शोध सहायक – 03
सुरक्षा सहायक (पुरुष) – 05
सुरक्षा सहायक (महिला) – 01
संपादक – 01
विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन – 01
अनुसेवक – 10
कुल पदों की संख्या – 73
किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी
समीक्षा अधिकारी – 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह
अपर निजी सचिव – 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह
वृत्त लेखक – 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह
समीक्षा अधिकारी (लेखा) – 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह
शोध सहायक – 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह
सुरक्षा सहायक (पुरुष) – 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह
सुरक्षा सहायक (महिला) – 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह
संपादक – 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह
विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन – 78,800 से 2,09,200 रुपये प्रति माह
अनुसेवक – 18,000 से 56,900 रुपये प्रति माह
वहीं, विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा भी अलग-अलग है। अधिकतम उम्र सीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ भी मिलेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 18 सितंबर 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख – 12 अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख – 13 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 16 अक्टूबर 2020
डायरेक्ट लिंक्स
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन/रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।
यूपी विधान सभा की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।