सैय्यद मोहम्मद अब्बास
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत अब तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। आलम तो यह है कि बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला चर्चा का विषय बन गया। भले ही सुशांत ने मौत को गले मुम्बई में लगाया हो लेकिन मामला बिहार में तूल पकड़ता नजर आया।
बिहार में सुशांत की मौत का सियासी फायदा उठाने में सरकार और विपक्ष ने देर नहीं की। आलम तो यह है कि सुशांत के मामले को लेकर नीतीश और उद्धव ठाकरे आमने-सामने आ गए थे और दोनों की तरफ से जुब़ानी जंग भी तेज हो गई थी।
यह भी पढ़ें : इन संस्थानों के स्टाफ की सैलरी काट पीएम केयर फंड में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : NDA में नीतीश बड़े भाई के रोल में कब तक
यह भी पढ़ें : जे.पी.नड्डा की नयी टीम बदलती बीजेपी की साफ़ तस्वीर
शुरुआती जांच में सुशांत सिंह राजपूत को एक हीरो की तरह पेश किया जा रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि सुशांत को अब तक सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और उनकी इमेज को लेकर राजनीतिक दल भुनाने में जुटे हुए थे लेकिन जब से इस मामले में ड्रग कनेक्शन की एंट्री हुई तब से कई राज बेनकाब भी हो गए है।
सुशांत का मामला अब बिहार से गायब होता हुआ दिख रहा है। दरअसल जांच की आंच जब बड़े सितारों पर पड़ी तो कुछ बाते ऐसी सामने आई है जो सुशांत की इमेज को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने एक ट्वीट किया है।
दरअसल स्वरा भास्कर ने एक न्यूज़ आर्टिकल को शेयर किया। इस आर्टिकल में इस बात का दावा गया है कि पूछताछ के दौराना श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान ने बताया है कि सुशांत शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे। इस आर्टिकल को साझा करते हुए स्वरा भास्कर ने तंज कसते हुए लिखा- खुश? जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत ब्रिगेड। बस या अभी और भद्द पिटवानी है बेचारे सुशांत की???’ स्वरा ने इस ट्वीट से कुछ लोगों पर तंज किया है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
यह भी पढ़ें : तो क्या मोदी सरकार के इस कदम से श्रम क्षेत्र में होगा बदलाव
जब से सुशांत की मौत की खबर आई तब से उसके लिए जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत के नाम से कैंपेन चलाया जा रहा था। इतना ही नहीं सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर लगातार बहस देखने को मिल रही थी। इसके अलावा इस हैशटैग के साथ उन लोगों को ट्रोल भी किया गया, जिन पर आरोप लगे। स्वरा भास्कर अपने ट्वीट के जरिए इन्हीं लोगों को पर तंज कस रही हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अविरल आनंद कहते हैं कि दरअसल सुशांत सिंह राजपूत छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखा था। अगर आपको याद हो तो शाहरुख खान भी छोटे पर्दे से बॉलीवुड में आए थे और बेहद कामयाब रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग नहीं चाहते थे कि सुशांत सिंह राजपूत शाहरुख खान की तरह आगे जाए, इसलिए उनके साथ इतना सबकुछ हो गया है।
अविरल आनंद कहते हैं कि सुशांत बेहद सुलझे हुए इंसान थे और वो किसी तरह से आत्महत्या के बारे में नहीं सोच सकते हैं। जहां तक मीडिया में यह बात चल रही है कि सुशांत भी ड्रग्स की गिरफ्त मेें थे ये एकदम गलत है बल्कि उसको चाय और काफी मिलाकर ड्रग्स दी जाती थी ताकि वो हर दिन नशे में रहे और लोग पार्टी कर सके।
हालांकि यह बात भी सच है कि कुछ लोग मौका देखकर सुशांत पर ही सवाल उठा रहे हैं लेकिन एक अच्छे और टैलेंट हीरो की जान चली गई है। शुरुआत जांच में जिनके-जिनके नाम आ रहे हैं वो केवल मोहरा है असल में इसका मास्टर माइंड कोई और है। उन्होंने बताया कि जब तक सियासी फायदा था तब उसके नाम का इस्तेमाल किया गया है और उसकी छवि को लोग गलत पेश किया जा रहा है।