जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अगर आप अपने मेहमान को स्टेशन छोड़ने या रिसीव करने जा रहे हैं तो अपनी जेब ढीली करने को तैयार रहिएगा. अपने मेहमान के साथ आप स्टेशन परिसर में घुस गए हैं या फिर मेहमान को रिसीव करने के लिए पहुँच गए हैं तो रेलवे आप पर यूज़र चार्ज लगाएगा.
यूज़र चार्ज के नाम पर रेलवे आपकी जेब पर कितनी कैंची चलाएगा यह आपके मेहमान की हैसियत से तय होगा. मेहमान अगर एसी फर्स्ट क्लास में सफ़र करने वाला है तो आपसे यूज़र चार्ज के नाम पर 30 से 35 रुपये वसूले जायेंगे. एसी सेकेण्ड क्लास पर यूज़र चार्ज 25 रुपये, एसी थर्ड क्लास पर 20 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 10 रुपये का यूज़र चार्ज वसूला जाएगा.
रेलवे ने यूज़र चार्ज वसूलने की तैयारी पूरी कर ली है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही देश के एक हज़ार रेलवे स्टेशनों पर यह व्यवस्था चालू हो जायेगी. रेलवे की कोशिश है कि नवम्बर के पहले हफ्तें से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाए.
रेलवे ने जनरल क्लास के मुसाफिरों को भी इस व्यवस्था से मुक्त नहीं रखा है. जनरल क्लास में सफर करने वालों के साथ स्टेशन जाने वालों से प्लेटफार्म टिकट के साथ पांच रुपये का यूज़र चार्ज अलग से वसूला जाएगा.
यह भी पढ़ें : OH NO ! एक और सितारे ने दुनिया को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें : किसान बिल का विरोध : कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू गिरफ्तार, तमाम कार्यकर्ता नज़रबंद
यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्मभूमि विवाद : मथुरा के पुजारियों ने कहा, बाहरी लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
रेलवे का कहना है कि वह स्टेशनों को विकसित करने जा रहा है. यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की योजना है, स्टेशन पर फ़ूड प्लाज़ा, रेस्टोरेंट, होटल, माल, ऑफिस स्पेस आदि तैयार करेगा. उसका खर्च यूजर चार्ज से ही निकाला जाएगा.