जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार सिंचाई विभाग में जल्दी ही 14 हज़ार पदों पर भर्तियाँ करने जा रही है. सिंचाई विभाग में काफी समय से समूह ख और ग के 14 हज़ार पद रिक्त हैं. इस सम्बन्ध में विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है. इन भर्तियों में संविदा की नौकरियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्मभूमि विवाद : मथुरा के पुजारियों ने कहा, बाहरी लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग में चार हज़ार 587 पदों पर सींचपाल, दो हज़ार 375 पदों पर लिपिक, 849 पदों पर सींच पर्यवेक्षक, 430 पदों पर जिलेदार, 315 पदों पर मुंशी और 49 पदों पर कार्य पर्यवेक्षक के पदों पर सिंचाई विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियों का निर्देश दिया गया है.