जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. बलात्कारियों और छेड़खानी करने वालों के चौराहों पर पोस्टर लगाने सम्बन्धी योगी सरकार के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज की दीवारों पर गैंगरेप के आरोपित बीजेपी नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के पोस्टर लगा दिए हैं.
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के फरार नेता की तस्वीर वाले पोस्टर चस्पा किये. सपा नेताओं ने बीजेपी नेता की गिरफ्तारी न होने पर विरोध जताया.
समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव ने पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी की तस्वीरों वाले पोस्टर चस्पा करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का ही पालन कर रहे हैं.
प्रयागराज पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए सुभाष चौराहे पर लगाये गए पोस्टर हटा दिए हैं.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
यह भी पढ़ें : पड़ोसियों पर बढ़ते चीन के प्रभाव से कैसे निपटेगा भारत ?
यह भी पढ़ें :अकाली दल के एनडीए से निकलने पर क्या बोले संजय राउत
यह भी पढ़ें :Corona Update : 24 घंटे में 92 हजार 043 लोग हुए स्वस्थ
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में एनआरसी के खिलाफ हुए आन्दोलन में तोड़फोड़ के आरोपितों के खिलाफ जब सरकार ने चौराहों पर पोस्टर लगवाये थे तो समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बीजेपी नेता चिन्मयानन्द और कुलदीप सेंगर की तस्वीरों वाले पोस्टर लगा दिए थे.
चिन्मयानन्द और कुलदीप सेंगर दोनों पर ही रेप का आरोप है. दोनों को इसी आरोप में जेल भेजा गया है. कुलदीप सेंगर अभी भी जेल में ही हैं लेकिन लखनऊ पुलिस ने रातों-रात बीजेपी नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर हटा दिए थे.