जुबिली न्यूज़ डेस्क
किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच बीते दिन खेले गये मैच ने कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ा दी है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा है। उनपर ये जुर्माना स्लो-ओवर रेट के लिए लगाया गया है। दरअसल विराट की टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए, जिसकी वजह से पंजाब की पारी काफी देर से खत्म हुई।
आईपीएल के नियमों के अनुसार तय समय पर ओवर पूरे न होने की वजह से कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। आईपीएल के इस सीजन में पहली बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए ये सजा दी गई है। गौरतलब है कि अगर ऐसा दूबारा होता है तो मैच से कप्तान को सस्पेंड भी किया जा सकता है।
बता दें कि बीते दिन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। और सभी की पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। इस दौरान विराट लगभग हर गेंद के बाद गेंदबाजों से बातचीत कर रहे थे। इसकी वजह से एक ओवर पूरा होने में काफी समय लग गया था। साथ ही डेल स्टेन और उमेश यादव ओवर पूरा करने में काफी समय ले रहे थे।
ये भी पढ़े : कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर किसान
ये भी पढ़े : बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर योगी ने उठाया ये कदम
आईपीएल के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरी तरह से हरा दिया। पंजाब ने बैंगलोर को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए, जवाब में बैंगलोर की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान विराट से लेकर टीम के सारे सधे खिलाड़ी फ्लॉप हो गए।