जुबिली न्यूज़ डेस्क
सुशांत की मौत केस में उपजे ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी अपना शिकंजा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कसती जा रही है। अभी तक इसमें कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं। इस बीच आज यानी गुरूवार को बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को बुलाया है।
इस मामले में एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी की और से कहा गया कि दीपिका पादुकोण को शुक्रवार को बुलाया गया है। एनसीबी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए इन ‘ए-सूची की हस्तियों को’ जांच में शामिल होने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले में की गई पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम सामने आये है।
उन्होंने बताया कि दीपिका पादुकोण को बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितम्बर को बुलाया गया है, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितम्बर जबकि रकुल प्रीत सिंह, राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को आज पेश होने के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को इससे पहले जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ समय मांगा है और उन्हें शुक्रवार तक पेश होने से छूट दी गई है। प्रकाश की व्हाट्सऐप बातचीत में एक ‘डी’ के साथ ड्रग्स (मादक पदार्थों) के बारे में बातचीत शामिल है।
ये भी पढ़े : ड्रग्स कनेक्शन : ये वो चेहरे हैं जिनपर NCB की है पैनी नजर
ये भी पढ़े : दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए आयुष्मान
बता दें कि इस मामले में एनसीबी कथित तौर पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रिया पिछले 15 दिनों से मुंबई की भायखला जेल में हैं। मुंबई की एक विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।