Monday - 28 October 2024 - 10:54 PM

तो क्या बिहार के डीजीपी ने चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी है कुर्सी?

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश सरकार ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

गुप्तेश्वर पांडेय के कार्यकाल पूरा होने से पहले रिटायरमेंट (वीआरएस) लेने को लेकर अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि वह बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: अस्पतालों की लापरवाही के चलते 48 कोरोना संक्रमितों की मौत

यह भी पढ़ें :  जब किसानों के सामने नतमस्तक हुईं सरकारें

यह भी पढ़ें :   मोदी की विदेश यात्रा पर खर्च हुए 517 करोड़ रुपये

मंगलवार यानी 22 सितंबर को बिहार सरकार ने गुप्तेश्वर पांडे का वीआरएस स्वीकार किया। उनकी जगह एस के सिंघल (डीजीपी, होम गार्ड) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें : EDITORs TALK : बिहारी अस्मिता का “राजपूत कार्ड” 

यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई

फिलहाल गुप्तेश्वर पांडे का बिहार के बक्सर से टिकट तय माना जा रहा है। गुप्तेश्वर पांडेय इससे पहले भी चुनाव लडऩे के लिए बीआरएस दिए थे।

पांडेय ने 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली थी, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने उनकी वीआरएस याचिका स्वीकार नहीं की और उन्हें पुलिस सेवा में बहाल कर दिया था।

यह भी पढ़ें : चुनावी माहौल में क्या गुल खिलाएगा किसान आन्दोलन

यह भी पढ़ें : हरिवंश, चिट्ठी और बिहार चुनाव 

हाल के दिनों में अपने बयानों की वजह से पांडेय खूब चर्चा में रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के केस में पांडे के बयान से उनका राजनीतिक झुकाव जाहिर है। पूर्व डीजीपी ने मुंबई पुलिस की भी आलोचना की थी और रिया चक्रवर्ती को भी लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया था। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की थी।

यह भी पढ़ें : तात्विक सुधार से परे है नई शिक्षा नीति का खाका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडेय को जनवरी 2019 में बिहार का डीजीपी बनाया गया। बतौर डीजीपी उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक था। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को कार्यकाल पूरा होने से पहले रिटायरमेंट का फैसला लिया, जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूर कर लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com