Wednesday - 30 October 2024 - 3:12 AM

थरूर ने क्यों कहा-‘NDA मतलब No Data Available’

जुबिली स्पेशल डेस्क

संसद के मॉनसून सत्र चल रहा है। सरकार को विपक्ष लगातार घेर रहे हैं। किसानों को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। दूसरी ओर मॉनसून सत्र में बहस के दौरान कई मुद्दों पर सरकार आंकड़े पेश करने में नाकाम रही है और उसके पास जवाब केवल यहीं रहता है कि उसके पास फिलहाल कोई आंकड़े मौजूद नहीं है।

दरअसल पिछले हफ्ते लॉकडाउन में प्रवासियों की मौत के आंकड़े बताने में सरकार नाकाम रही है और अब किसानों की मौत को लेकर मोदी सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। इस मामले में उनके पास कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : हरिवंश, चिट्ठी और बिहार चुनाव

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में नया नहीं है ड्रग्स का खेल

यह भी पढ़ें : आखिर पूरा हुआ पीएम मोदी का संकल्प

अब जब सरकार के पास किसी चीज का आंकड़ा नहीं है तो विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार शशि थरूर ने मंगलवार को एक काटूर्न पोस्ट कर मोदी सरकार पर व्यंगात्मक अंदाज में तंज किया है।

यह भी पढ़ें : कृषि बिल विरोध : आग लगने के बाद कुंआ खोद रही है बीजेपी

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी से डॉ. कफील की मुलाकात के क्या है सियासी मायने ?

यह भी पढ़ें :  EDITORs TALK : सरकार पर भरोसा क्यों नहीं कर रहे किसान ?

उन्होंने  NDA ‘No Data Available’ एक काटूर्न  पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘प्रवासी मजदूरों पर कोई डेटा नहीं है, किसानों की आत्महत्या पर भी कोई डेटा नही है। फिस्कल स्टीमुलस पर गलत डेटा है, कोविड से हुई मौतों पर भी भ्रामक डेटा ह, जीडीपी ग्रोथ को लेकर कोई साफ डेटा नहीं है- इस सरकार ने NDA टर्म की परिभाषा ही बदल दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com