जुबिली स्पेशल डेस्क
दम मारो दम… मिट जाए गम… बोलो सुबह शाम हरे कृष्णा हरे राम.. हरे कृष्णा हरे राम. हरे कृष्णा हरे राम, हरे … ये मशहूर गाना फिल्म 1971 में बनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का है। इस गाने पर गौर करे तो पूरे गाने में ज़ीनत अमान नशे में नजर आ रही है।
इसके बाद इसी से मिलता-झुलता गाना साल 2011 में फिल्म दम मारो दम में नजर आया था लेकिन अंतर सिर्फ इतना था उस दौर में जीनत अमान नजर आई और साल 2011 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन अपने लटके झटकों लोगों के होश उड़ा दिए थे।
दोनों गाने में एक चीज कॉमन था वो है ड्रग्स। भले ही ये किरदार फिल्मी रहा हो लेकिन मौजूदा दौर में बॉलीवुड के कई लोग ड्रग्स के गिरफ्त में नजर आ रहे हैं। खुद दीपिका फिल्म दम मारो दम में जमकर नशा करती नजर आ रही थी लेकिन वो किरदार बड़े पर्दे पर निभाया गया था लेकिन बॉलीवुड का रीयल लाइफ दम मारो दम में अब दीपिका का नाम भी सामने आ रहा है।
सुशांत की मौत का राज जानने के खेल में कई और राज बेपर्दा होते नजर आ रहे हैं। भले ही सुशांत की मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आई लेकिन ड्रग्स कंनेक्शन ने बड़े-बड़े नाम बेनकाब हो गए है।
इसी कड़ी में सारा अली खान ,श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर और दीपिका पादुकोण के नाम सामने आने से बॉलीवुड की धड़कने और बढ़ गर्ई है। ये एक्ट्रेस 2005, 2006 के दौर की हैं।
यह भी पढ़ें : कृषि बिल विरोध : आग लगने के बाद कुंआ खोद रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी से डॉ. कफील की मुलाकात के क्या है सियासी मायने ?
यह भी पढ़ें : EDITORs TALK : सरकार पर भरोसा क्यों नहीं कर रहे किसान ?
अब जब नाम सामने आ गए है तो किसी भी वक्त इनको एनसीबी तलब भी कर सकती है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर्स अनुज केशवानी और अंकुश से पूछताछ के बाद इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा हुआ। इस फिल्म एक्ट्रेस की मैनेजर ड्रग्स की खेप इस एक्ट्रेस तक पहुंचाती थी। इस एक्ट्रेस की मैनेजर ड्रग्स पैडलर अनुज की गर्लफ्रेंड भी थी। हालांकि ये राज अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं लेकिन अतीत में भी बॉलीवुड के कई चेहरे इसमें फंस चुके हैं।
यह भी पढ़ें : मौलानाओं के चंगुल से कब निकलेगा पाकिस्तान
यह भी पढ़ें : विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा में तीसरा कृषि विधेयक पास
यह भी पढ़ें : तात्विक सुधार से परे है नई शिक्षा नीति का खाका
बड़े फिल्मी खानदानों के बच्चों या उभरते सितारों को ड्रग्स की लत लगती रही है। इसमें से कुछ लोग पकड़े भी जा चुके हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं। 90 के दशक में जिन एक्टरों की बॉलीवुड में धमक देखने को मिलती थी उनमें कई ऐसे लोग थे जो चरसी गैग के नाम से मशहूर भी हुआ था। हालांकि सबूत ऐसे लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले।
यह भी पढ़ें : सुबह की चाय-नाश्ता लेकर सांसदों से मिलने पहुंचे उपसभापति
यह भी पढ़ें :तात्विक सुधार से परे है नई शिक्षा नीति का खाका
संजय दत्त बॉलीवुड में बड़ा नाम है लेकिन 1982 में उनके पास से कोकीन पकड़ी गई और इस वजह से जेल भी जाना पड़ा था लेकिन बाद में छूट गए थे। उन्हें काफी समय उन्हें एक विदेशी नशा मुक्ति केन्द्र में बिताना पड़ा था।
फरदीन खान बॉलीवुड में भले ही ज्यादा मशहूर न हुए हो लेकिन साल 2001 में फरदीन खान को नासिक में ड्रग्स सप्लायर्स से कोकीन खरीदने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, फरदीन के पास 1 ग्राम से कम मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी, जिसकी वजह से एक्टर पर धारा 21 ए के तहत कार्रवाई की गई थी।
यह भी पढ़ें :एक रिपोर्ट ने पूर्व डीजीपी के सपनों को लगाया ग्रहण
यह भी पढ़ें :अटल का नजदीकी रहा ये शख्स, अब मोदी सरकार के निशाने पर
रणबीर कपूर ने ‘संजू’ फिल्म में ड्रग्स की लत के शिकार संजय दत्त का शानदार किरदान निभाया था लेकिन खुद भी नशे की गिरफ्त रहे हैं। उन्होंने खुद कहा वो भी ड्रग्स इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में उनको भी आदत लग गई थी, बुरे दोस्तों का असर था। लेकिन बाद में समझा कि इससे आगे कुछ नहीं कर पाऊंगा, सो मैंने हिम्मत करके इसको छोड़ दिया।
महेश भट्ट ने खुद कबूल किया था और कहा था कि उन्होंने और कबीर बेदी ने एलएसडी ड्रग्स लिया था। इसके बाद इसे छोडऩे के लिए ओशो रजनीश के आश्रम में जाना पड़ गया था। हालांकि यहां से भी उनको निराशा हाथ लगी लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिएजब परवीन बॉबी एक सीरियस मानसिक बीमारी की गिरफ्त में आ गईं तो मनोचिकित्सक की सलाह पर उन्होंने परवीन पर भी ड्रग थैरेपी आजमाई थी, इसका राज भी परवीन की मौत के बाद एक इंटरव्यू में खोला था। महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी अरसे तक एल्कोहल की लत की शिकार रही थीं।
90 के दशक की मशहूर मॉडल रहीं गीतांजलि नागपाल ड्रग्स के चंगुल में पूरी तरह से फंस चुकी थी। आलम तो यह है ड्रग्स के लिए उन्होंने मेड के रूप में भी काम किया। जिदंगी के आखिरी पलों में उन्हें दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते देखा गया था।
प्रतीक बब्बर भी बॉलीवुड में भले ही कुछ खास नहीं कर सके हो लेकिन ड्रग्स का सेवन उन्होंने महज 13 साल की आयु में कर लिया था। इसका नतीजा यह रहा कि कई उनकी दोस्त और गर्लफ्रेेंड उनसे किनारा कर लिया था। हालांकि बड़ी मुश्किल से वो इस लत को छोडऩे में कामयाब रहे।
एक्टर विजय राज भी ड्रग्स के साथ साल 2005 में उन्हें दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मशहूर रैपर हनी सिंह ड्रग्स की गिरफ्त में आ गए थे इसके बाद उन्हें रहैब सेंटर में ट्रीटमेंट कराने के बाद ड्रग्स की लत छुटी थी।
नेपाल से भारतीय फिल्म जगत में अपना अलग मुकाम बनाने वाली मनीषा कोइराला शराब और ड्रग्स के गिरफ्त में रही है। मनीषा ने अपनी बायोग्राफी में उस दौर की तमाम बातें बताई हैं कि वो कैसे अपने दोस्तों की मदद से उस जाल से निकल पाईं और फिर वो कैंसर की चपेट में आ गइ। जितनी जिंदगी को ग्लेमर बॉलीवुड ने दिया, उतनी ही परेशानियां उन्होंने अपनी इन आदतों के बदले झेलीं।