Monday - 28 October 2024 - 8:08 PM

Google ने प्ले स्टोर से Paytm ऐप को क्‍यों हटाया

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

Google ने मशहूर डिजिटल पेमेंट सर्विस ऐप पेटीएम को प्ले स्टोर से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि पेटीएम का ऐप गूगल की कुछ पॉलिसीज का उल्‍लंघन कर रहा था।

दरअसल, गूगल अपने प्‍लैटफॉर्म पर किसी भी तरह की गैम्‍बलिंग या बेटिंग ऐप्‍स को जगह नहीं देता। पेटीएम की ऐप से एक बेटिंग ऐप पर यूजर को री-डायरेक्‍ट किया जा रहा था। गूगल ने पेटीएम डेवलपर्स को पहले नोटिस जारी किया था। मगर कोई ऐक्‍शन न होने पर कंपनी ने आखिरकार ऐप को रिमूव कर दिया है।

हालांकि पेटीएम के बाकी ऐप्‍स जैसे Paytm Money और Paytm Mall अब भी गूगल प्‍ले पर बरकरार हैं। इस मामले पर Paytm ने अपने यूजर्स से कहा है, ”नए डाउनलोड या अपडेट के लिए Google के Play Store पर Paytm Android ऐप अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा।

इसके साथ ही उसने कहा है, ‘’आपका पूरा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है, और आप अपने Paytm ऐप को सामान्य रूप से चलाना जारी रख सकते हैं।’’

बता दें कि Google ने 18 सितंबर को एक ब्लॉग लिखा है, जिसे इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। ब्लॉग में Google ने कहा है,

”हम ऑनलाइन कसीनो की अनुमति नहीं देते हैं और स्पोर्ट्स बैटिंग की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित गैंबलिंग ऐप का समर्थन नहीं करते हैं। इसमें यह भी शामिल है कि अगर कोई ऐप उपभोक्ताओं को किसी बाहरी वेबसाइट की ओर ले जाता है जो उन्हें रियल मनी या नकद पुरस्कार जीतने के लिए पेड टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देती है, तो यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com