जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान आये दिन अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। और अपने बयानों की वजह से वो अक्सर लोगों के गुस्से का शिकार हो जाते हैं। उनके ट्वीट्स और बयानों को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इस बीच कमाल खान ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर एक विवादित ट्वीट कर डाला।
दरअसल कमाल खान ने अनुराग कश्यप को लेकर जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने डायरेक्टर को मृत बताकर श्रद्धांजलि तक दे दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले। अनुराग कश्यप। वह बहुत ही अच्छे और महान स्टोरी टैलर थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे सर।’ इसके साथ ही उन्होंने अनुराग कश्यप की तस्वीर भी शेयर की थी।
इसके बाद कमाल आर खान के इस ट्वीट पर अब अनुराग कश्यप ने भी प्रतिक्रिया देते हुए मजेदार कमेंट भी किया है। प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ने लिखा कि ‘कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर वापस छोड़ कर गए। बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हें।’
कल यमराज के दर्शन हुए .. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए । बोले – अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें । तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे , तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे। https://t.co/fHuZN6YQ5n
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 14, 2020
उन्होंने आगे लिखा कि ‘तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका बायकाट नहीं करेंगे, तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे।’ अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक्टर की क्लास लगा रहे हैं।
एक यूजर ने अनुराग कश्यप के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘छा गए गुरु।’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘आप शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाए बिना कहीं नहीं जा सकते।’ एक ने कहा- ‘अरे इस ट्वीट तक तो ठीक था, लेकिन लोगों ने आपको खतरनाक श्रद्धांजलि तक दे डाली कमेंट बॉक्स में।’