जुबिली स्पेशल डेस्क
22 साल की चौथी वरीय जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिकी ओपन के खिताबी मुकाबले में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को एक घंटे 53 मिनट में 1-6, 6-3, 6-3 से धूल चटाकर दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार अमेरिकी ओपन पर कब्जा किया.. ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है…
उन्होंने यूएस ओपन इससे पहले साल 2018 में जीता था जबकि अगले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की चैम्पियन बनी थी। ओसोका अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात देकर फाइनल में पहुंची थीं…
दूसरी ओर बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका का खिताब जीतने का सपना इस बार टूट गया है। अजारेंका ने सेमीफाइनल में सेरेना जैसी मजबूत खिलाड़ी को पराजित किया था लेकिन फाइनल में उनकी चुनौती को जापान की नाओमी ओसाका तोड़ दिया।
यह भी पढ़े : IPL : तो फिर रैना का CSK से गिर गया विकेट
यह भी पढ़े : खेल दिवस पर विशेष : दद्दा से इतनी बेरुखी क्यों
Another one.@naomiosaka wins her second #USOpen title, defeating Azarenka, 1-6, 6-3, 6-3. pic.twitter.com/wNR3iOSRtF
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
हालांकि आर्थर ऐश स्टेडियम में शुरू हुए मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद थी। पहले सेट में अजारेंका नाओमी पर भारी पड़ती दिखी और पहला सेट 6-1 से जीतकर सनसनी फैला डाली थी । लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने नाओमी ने कोर्ट पर ज्यादा मजबूत नजर आई और नतीजा यह रहा कि विक्टोरिया अजारेंका की चुनौती को अगले दो सेट में आसानी से तोड़ते हुए 6-3, 6-3 लगातार दो सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़े : IPL : रैना ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया अपना दर्द
यह भी पढ़े : अच्छी खबर : ऐसे मिलेगी खिलाड़ियों को अब सरकारी नौकरी
https://twitter.com/usopen/status/1304917633880535042?s=20