जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार खतरनाक हो रहा है। कोरोना की चपेट में आम लोगों से लेकर खास लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है लेकिन उससे पहले बुरी खबर आ रही है। दरअसल संसद का मानसून सत्र से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
खबरों की माने तो पांच सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य सांसदों को कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। हालांकि इस बार संसद के मानसून सत्र में कई बदलाव किये गए है। संसद सत्र के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने की बात कही जा रही है। लोकसभा हर रोज 4 घंटे बैठेगी। ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है। सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा। बता दें कि देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अब सरकारी नौकरी में योगी सरकार करने जा रही ये बदलाव
यह भी पढ़ें : 3 दिन पहले RJD से दिया था इस्तीफा, आज दुनिया को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने बॉलीवुड को क्यों दी चेतावनी
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट को देखा जाए तो देश में कोरोना के 94 हजार 372 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1114 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देश में संख्या बढ़कर 47 लाख 54 हजार 356 पहुंच गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार के अनुसार, देश में अभी 9 लाख 73 हजार 175 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 78 हजार 399 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 37 लाख 2 हजार 595 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देश में अबतक 78 हजार 586 मरीजों की जान जा चुकी है।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10 लाख, 71 हजार, 702 कोरोना जांच की गई है जबकि अभी तक 5 करो?, 62 लाख, 60 हजार, 928 लोगों की कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।