जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार नए मामले 90 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 हजार 570 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1201 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 46 लाख 59 हजार 984 हो चुकी है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अभी कोरोना के 9 लाख 58 हजार 316 एक्टिव मामले हैं, जबकि 36 लाख 24 हजार 196 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अबतक 77 हजार 472 मरीजों की जान जा चुकी है।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10 लाख, 91 हजार, 251 कोरोना सैंपलों की जांच की गई है। अब तक देश में कुल 5 करोड़, 51 लाख, 89 हजार, 226 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में भी लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,886 नए मामले सामने आये। इसके बाद कुल संख्या 10,15,681 हो गई है। जबकि 393 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई है। साथ ही 14,308 मरीज सही भी हुए हैं जिससे ये आंकड़ा बढ़कर 7,15,023 पहुंच गया।
ये भी पढ़े : योगी सरकार ने आठ जिलों में तैनात किये नए जिलाधिकारी, 15 IAS के तबादले
ये भी पढ़े : अब इस मामले में गिरफ्तार हुए गायत्री प्रसाद प्रजापति
दिल्ली में लगातार तीन दिनों से 4 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,266 नए मामले मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,09,748 पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 4,687 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 9,464 नए मामले सामने आए जबकि 130 लोगों की मौत हो गई। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 4,40,411 हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या 7,067 पहुंच गई है।जबकि 12,545 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही 3,34,999 स्वस्थ हो चुके लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।