Monday - 28 October 2024 - 11:32 PM

योगी सरकार ने बदले आठ जिलों के एसपी, 13 IPS अफसरों के तबादले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

प्रदेश की योगी सरकार ने बीती देर रात 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। 13 आईपीएस में से 8 जिलों के एसपी भी शामिल है जिनका तबादला किया गया है। इन जिलों में रायबरेली, हरदोई, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थ नगर, खीरी और कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं।

अभी तक कानपूर देहात के एसपी रहे अनुराग वत्स को अब हरदोई का एसपी बनाया गया है। वहीं, हरदोई के एसपी अमित कुमार लखनऊ में यूपी 112 का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यही नहीं मुजफ्फरनगर में तैनात रहे ट्रैफिक एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी को अब सिद्धार्थ नगर का एसपी बनया गया है।

 

इसके अलावा रायबरेली के एसपी स्वपनिल ममगैन को अब लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार को अब रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। श्लोक कुमार हमीरपुर से पहले गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक हुआ करते थे।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पिछले महीने अगस्त में भी पुलिस विभाग में कई बदलाव किए थे। आईपीएस आनंद कुमार को महानिदेशक (डीजी) कारागार बनाया गया। इसके साथ ही उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा का पदभार भी दिया गया।

ये भी पढ़े : रघुवंश के इस्तीफे से बेचैन लालू ने लिखा, आप कहीं नहीं जा रहे

ये भी पढ़े : चूहे मारने वाला आखिर क्यों गया था लालू से मिलने

वहीं अभी तक एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात रहे आईपीएस पी रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट बनाया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com