जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये सरकार कृतसंकल्पित है।
मौर्य ने मंगलवार को इन्दिरा भवन स्थित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये गठित उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए गठित इस बोर्ड का कार्यालय स्थापित हो जाने से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा श्रमिकों को सुविधायें पहुंचाने में आसानी होगी।
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : डिजिटल वार में कौन किसपर पड़ेगा भारी
ये भी पढ़े: लोहिया संस्थान के कर्मचारी क्यों है नाराज
उन्होंने कहा कि सरकार की भी मंशा है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाओं को पारदर्शी तरीके से तथा शीघ्र पहुंचाया जाये, जिससे इनको विकास की मुख्यधारा में लाया जा सके।
ये भी पढ़े: पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार तो गांव में …
ये भी पढ़े: अमेरिका- भारत और सऊदी हुए एक तो इमरान की बढ़ी धड़कने
श्रम मंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड गठित है। इसके माध्यम से प्रदेश के 22.83 लाख सक्रिय श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस प्रकार प्रदेश के पांच करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा बोर्ड को सक्रिय किया जा रहा है। इसमें 45 प्रकार के कामकाजी श्रमिकों का आनलाइन पंजीकरण कर बोर्ड की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी काल में सरकार ने प्रदेश के 20 लाख मजदूरों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस प्रकार प्रवासी कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देने एवं इनके सर्वांगीण विकास के लिए उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक आयोग का गठन किया।
उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड के कार्यों में गति लाने तथा योजनाओं को सुचारू रूप से अतिशीघ्र संचालित करने के लिए जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाये।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से निलंबित हुए ये SSP
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन : दुनिया भर के जासूसों में क्यों छिड़ी हैं जंग ?