जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नम्बर पर पहुँच गया है वहीं कर्नाटक में एक कोविड अस्पताल को इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि उसमें मरीज़ नहीं आ रहे हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का यह अस्पताल भारत का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है.
बेंगलुरु के इस कोविड अस्पताल में दस हज़ार बेड का इंतजाम किया गया था. इस सेंटर में उन रोगियों को भर्ती करने का इंतजाम किया गया था जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे या फिर बिना लक्षण वाले मरीजों को यहाँ भर्ती किया जा रहा था. मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने आदेश दिया है कि इस अस्पताल को 15 सितम्बर से बंद कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : अब काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए अखाड़ा परिषद ने कसी कमर
यह भी पढ़ें : लंदन से रोम की दूरी के बराबर बनेगी साइकिल लेन
यह भी पढ़ें : महिलाओं को करता था Video कॉल, सभी से एक ही डिमांड…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कोरोना से ज्यादा खतरनाक है यह वायरस
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि क्योंकि अब हल्के लक्षण वाले और बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाज़त दे दी गई है ऐसे में इस अस्पताल को बंद कर दिया जाए और यहाँ लगाए गए पंखों, पानी की मशीनों और बिस्तरों को सरकारी छात्रावासों को दे दिया जाए.