जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) तैयार की है। योजना के दायरे में बैंक के करीब 30,190 कर्मचारी आएंगे।
बैंक लागत को कम करने के उद्देश्य से ये योजना लेकर आ रहा है। बता दें कि एसबीआई में कुल कर्मचारियों की संख्या मार्च 2020 अंत तक 2.49 लाख थी, जबकि एक साल पहले ये 2.57 लाख थी।सूत्रों की माने तो वीआरएस के लिए एक मसौदा योजना तैयार की गई है, जिसे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।
ये भी पढ़े: पंगा क्वीन को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
ये भी पढ़े: कांग्रेस की कोर कमेटी से राज बब्बर और जितिन प्रसाद क्यों किए गए बाहर
ये प्रस्तावित नई वीआरएस योजना है, जिसका उद्देश्य मानव संसाधन व लागतों का अनुकूलन करना है। स्टेट बैंक ने प्रस्तावित योजना का नाम ‘सेकंड इनिंग टैप- वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम’ (एसआईटीवीआरएस-2020) है।
ये भी पढ़े: नई शिक्षा नीति को लेकर राष्ट्रपति और PM मोदी ने ये कहा
ये भी पढ़े: RBI के पूर्व गवर्नर बोले – इकॉनमी को लगातार इलाज की जरूरत
सूत्रों के मुताबिक बैंक को इससे कुल 1,662.86 करोड़ की बचत होगी। ये अनुमान जुलाई 2020 के वेतन पर आधारित है। स्टेट बैंक इस योजना के तहत ऐसे कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक नौकरी छोड़ने का रास्ता उपलब्ध कराएगी, जो अपने करियर के पूरे होने के पड़ाव पर पहुंच चुके हैं।
साथ ही जिन कर्मचारियों की परफॉरमेंस बेहद उच्च स्तर की नहीं है, जिनके साथ कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा बैंक के बाहर अपनी प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ चाहते हैं।
यदि वर्तमान नियम, वास्तविक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मदद करते हैं, तो एक नई योजना की घोषणा और 30,190 जैसी सटीक संख्या क्यों दें?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 7, 2020
वीआरएस योजना के तहत ऐसे सभी स्थायी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुली होगी, जिन्होंने निर्धारित तारीख तक बैंक को 25 साल की सेवा दी होगी या 55 साल की उम्र पूरी कर चुके होंगे। स्कीम एक दिसंबर, 2020 से फरवरी 2021 आखिर तक खुली रहेगी।
इस अवधि में वीआरएस के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। स्टेट बैंक की प्रस्तावित योजना की योग्यता और क्राइटेरिया के अनुसार कुल 11565 अधिकारी और 18625 कर्मचारी यानी स्टाफ मेंबर्स वीआरएस स्कीम के लिए योग्य होंगे।
ये भी पढ़े: Corona Update : 24 घंटे में सामने आए 90 हजार, 802 नए मामले
ये भी पढ़े: फेसबुक से मिली सौतेली मां, बेटियों के साथ करती थी गंदी बात