Monday - 28 October 2024 - 1:16 PM

IPL पर क्यों पड़ गई है ‘काली छाया’

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में अब बेहद कम दिन रह गया है। कोरोना काल में आईपीएल कराने का फैसला बीसीसीआई का दिलेरी भरा हो सकता है। बीसीसीआई ने सेफ गेम खेलते आईपीएल को भारत में न कराते हुए यूएई में कराने का कदम उठाया।

कोरोना के चलते एक समय ऐसा लग रहा था कि इस साल आईपीएल नहीं होगा लेकिन बीसीसीआई ने वेट एंड वॉच की पॉलेसी अपनायी। नतीजा यह रहा कि दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड आईपीएल कराने में कामयाब होता दिख रहा है। आईपीएल तब कराया जा रहा है जब आईसीसी ने कोरोना के चलते टी-20 विश्व कप से अपने हाथ खींच लिए है।

इतना ही नहीं ओलम्पिक जैसा बड़ा इवेंट भी कोरोना की वजह से टल गया लेकिन बीसीसीआई 19 सितम्बर से यूएई में आईपीएल कराने की तैयारी में है। हालांकि कोरोना ने आईपीएल का पीछा नहीं छोड़ा है। दरअसल आईपीएल पर कोरोना की काली छाया पड़ती दिख रही है।

आलम तो यह है कि कोरोना की जद में अब खिलाड़ी आते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीसीसीआई के कुनबे में भी कोरोना दाखिल हो चुका है। पता चला है कि यूएई में बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके आलावा मौका देकर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल से किनारा कर रहे हैं। कोरोना काल में आईपीएल कराने का फैसला जोखिम भरा हो सकता है। इसके कोई इनकार नहीं कर सकता है।

चेन्नई की टीम इस वजह हुए कमजोर

आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें यूएई में पहुंच गई है और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी है। हालांकि इस दौरान सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से चेन्नई की टीम कोरोना की गिरफ्त में आने की खबर से दहशत जैसा माहौल यूएई में बन गया है। सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टॉफ सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए।

इस वजह से सीएसके को अभ्यास भी करने का मौका नहीं मिला है और सीएसके क्वारंटाइन पीरियड बढ़ गया था। दूसरी ओर रैना ने निजी कारण बताकर आईपीएल से किनारा कर लिया। इस वजह से चेन्नई की टीम को रैना के रूप में तगड़ा झटका लगा है।

क्यों हटे आईपीएल से रैना, अब दिया ये जवाब

रैना के इस कदम से हर कोई हैरान रह गया है। इस पूरे मामले पर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन रैना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जब बॉयो-बबल भी सेफ नहीं है तो कोई कैसे चांस ले सकता है। मेरा परिवार है, जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और मेरे माता-पिता भी हैं। मेरे लिए मेरा परिवार ज्यादा अहम है और उनके पास लौट आना ज्यादा महत्वपूर्ण था।

अब हरभजन सिंह ने भी किया किनारा

इसके बाद हरभजन सिंह ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए हरभजन सिंह यूएई नहीं गए थे। हरभजन को लेकर टीम मैनेजमेंट को पता था कि भज्जी इस साल टीम का हिस्सा नहीं होगे। हालांकि हरभजन सिंह ने किस वजह से आईपीएल से किनारा किया है इसको लेकर अभी कोई ठोस जवाब उनकी तरफ से नहीं आया है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बॉलर लसिथ मलिंगा ने भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हटने का फैसला  किया है। हालांकि कुछ और खिलाडिय़ों के हटने की खबर आ रही है।

यूएई में क्या है कोरोना के ताजा हालात

बात अगर यूएई में कोरोना के ताजा हालात पर नजर दौड़ायी जाये तो वहां पर 72154 लोग कोरोना की चपेट में थे और 62,668 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में यूएई में 614 लोग कोरोना के नये मामले सामने आए है।

इसलिए बीसीसीआई हुआ चौंकाना

ऐसे में बीसीसीआई भी चौंकाना भी हो गया है और सख्त कदम उठाता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई बार-बार अलग-अलग फ्रैंचाइजी से मिलकर बैठक कर रहा है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल यानी एसओपी को और ध्यान से फॉलो करने की सलाह खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ देने के लिए कहा।

अब टीवी राइट पर टिकी है बीसीसीआई की नजर

कुल मिलाकर अब देखना होगा कि कोरोना काल में आईपीएल कितना कामयाब होता है। हालांकि बीसीसीआई बगैर दर्शकों के मैच का आयोजन करायेंगा लेकिन उसकी सारी उम्मीदें अब टीवी राइट पर टिकी है। कोरोना की वजह से लोग स्टेडियम में नहीं जा सकते हैं। इस वजह से टीवी पर इस बार रिकार्ड लोग आईपीएल के मैच देखेंगे। इससे बीसीसीआई की भी अच्छी कमाई हो सकती है।

ऐसे में विज्ञापन रेट को भी बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 10 सेंकेंड के विज्ञापन के लिए 12.5 लाख रुपये तय किया गया है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई जिस सोच के साथ आईपीएल करा रहा है उसमें उसे कितनी कामयाबी मिलती है लेकिन इतना तो तय है कि कोरोना की काली छाया आईपीएल पड़ती साफ दिख रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com