जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल के जगद्दल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने बमबारी की। भाजपा सांसद के अनुसार ये हमला मुर्शिदाबाद में काली माता की मूर्ति को जिहादियों द्वारा जलाए जाने के खिलाफ किए गए उनके ट्वीट की वजह से हुआ है।
दो दिन पहले जिहादियों द्वारा काली माता की मूर्ति जलाने के खिलाफ मैंने ट्वीट किया था। तबसे मेरे पास षड़यंत्र किए जाने की खबरें आ रही थी है। आज किसी गतिविधि के शक में मैं घर से नीचे उतरा और तभी बमबारी होने लगी।
#WATCH पश्चिम बंगाल, नॉर्थ 24 परगना : जगद्दल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने बमबारी की। घटना की CCTV फुटेज।
भाजपा सांसद के अनुसार ये हमला मुर्शिदाबाद में काली माता की मूर्ति को जिहादियों द्वारा जलाए जाने के खिलाफ किए गए उनके ट्वीट की वजह से हुआ है। https://t.co/JY2hGobGXl pic.twitter.com/GEtE6NrD4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2020
भाजपा सांसद ने कहा कि जिहादियों का सपना है कि बंगाल हिन्दू मुक्त हो। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगें।
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मंदिर पर हुए बम से हमले की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे घर पर तो बम फेंके तो फेंके। मेरे घर के बाहर माँ शीतला के मंदिर पर भी हमला हुआ। जिहादियों का सपना है कि बंगाल हिन्दू मुक्त हो। अर्जुन सिंह ने आगे लिखा, लेकिन याद रखिये कि यदि हिन्दू ने शस्त्र उठा लिए तो अखंड भारत बनाकर दम लेंगे। जय माँ काली।
एक अन्य ट्वीट में अर्जुन सिंह ने मंदिर पर हुए हमले का वीडियो भी शेयर किया है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, दीदी और उनकी पुलिस भले एफआईआर दर्ज करे और कहीं से झूठी-सच्ची चिट्ठी लाये। तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं। देखिये कायरों की हरकत कि मंदिर पर बम फेंके। ये तो कृपा है कि माता का मंदिर सुरक्षित है। बहुत हुआ अत्याचार, अब होगा पलटवार।
यह भी पढ़ें : HC का अल्टीमेटम: 22 सितंबर तक छात्र को ढूंढो नहीं तो CBI जांच
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ममता दीदी की प्रतिशोध की राजनीति अब अपने निम्नतम स्तर पर आ गयी हैं अब तो मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। सांसद अर्जुन सिंह के आवास स्थित माता मंदिर पर हमला निंदनीय है। ऐसी हरकतों से बंगाल की जनता डरने वाली नहीं और ममता सरकार के अत्याचारों को ख़त्म करने के लिए बेचैन हैं।
बता दें कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर इससे पहले भी कई बार जानलेवा हमला हो चुका है लेकिन आरोपियों की गिरफ़्तारी लगभग न के बराबर ही होती है।
यह भी पढ़ें : अपनी ही जेल में नशीले पदार्थ सप्लाई करता था जेल अधीक्षक
यह भी पढ़ें : कहीं पार्टी की नीतियों को दरकिनार तो नहीं कर रहे कमलनाथ