जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपनी किरकिरी करवाने में लगी हुई है। ताजा मामला यूपी के बलिया से सामने आया है। जहां पुलिस उत्पीड़न के विरोध में लोगों ने चक्का जाम किया। पुलिस विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंची तो उनसे झड़प हो गई।
तभी ग्रामीण पुलिस पर हमलावर हो गए और पथराव कर दिया। पथराव से एएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसपी ने आरोपी दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। घटना को लेकर तनाव है।
ये भी पढ़े: कहीं पार्टी की नीतियों को दरकिनार तो नहीं कर रहे कमलनाथ
ये भी पढ़े: भाभी की हत्या करने के बाद देवर ने किया ये काम
मामला बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के धोबई गांव का है। यहां के स्थानीय निवासी पन्ना राजभर (35) पारिवारिक विवाद के बाद दक्षिणी पुलिस चौकी गया था। आरोप है कि चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह और सिपाही राजबली यादव ने उसे लाठी- डंडों से जमकर पीटा। पिटाई से पन्ना बेहोश हो गया। इस पर पुलिसकर्मी उसे रसड़ा पीएसची ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़े: कुलभूषण को मिलेगा भारतीय वकील, 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई
ये भी पढ़े: बच्चो के खिलौने देंगे अब यूपी के लोगों को रोज़गार
ये बात जब परिवार को पता चली तो वे ग्रामीणों के साथ आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोटवारी मोड़ पर धरने पर बैठ गए। यहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया।
सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इस बीच ग्रामीणों से उनकी झड़प हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान एएसपी संजय सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा।
कुछ देर बाद थाने से और फोर्स पहुंची। पीएसी को भी बुलाया गया। पीएसपी व पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ भी की है। इस मामले में चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह और सिपाही राजबली यादव को निलंबित कर दिया गया है, अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े: दुबई के प्रिंस की कार पर कबूतर ने बनाया घोंसला फिर जो हुआ…
ये भी पढ़े: किम जोंग उन को लेकर ट्रंप की पूर्व सेक्रेटरी ने किया यह खुलासा