जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार की देर रात डॉ.कफील को रिहा कर दिया गया है। उनके जेल से रिहा होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुशी जताई है लेकिन इस दौरान उन्होंने आजम खान का मुद्दा भी उठा डाला है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के माध्यम से डॉ.कफील की रिहाई का स्वागत करते हुए आजम खान को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जतायी है।
ये भी पढ़े: विपक्ष अब सरकार से सवाल भी नहीं पूछ सकता
ये भी पढ़े: कोरोना : आस्ट्रेलिया भी आया मंदी की चपेट में
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है। उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फंसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा। सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता।
हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फँसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.#नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/FW44zBNlSx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 2, 2020
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातिमा सीतापुर की जेल में बंद हैं, लेकिन आजम खान के विरुद्ध कार्यवाही की एक लंबी फेहरिस्त रामपुर प्रशासन ने तैयार कर रखी है। आजम खां इस वक्त सीतापुर की जेल में बंद हैं। किसानों की जमीन जबरन हथियाने से लेकर किताब चोरी तक के कई मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हैं।