प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मस्जिद की डिजाइन के लिए अपना आर्किटेक्ट ढूंढ लिया है. जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के डीन डॉ. सैय्यद मोहम्मद अख्तर मस्जिद को डिजाइन करेंगे. आर्किटेक्चर के क्षेत्र में डॉ. अख्तर की अलग पहचान है. मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले डॉ. सैय्यद मोहम्मद अख्तर हिन्दुस्तान के जाने माने आर्किटेक्ट, पर्यावरणविद, टाउन प्लानर और इंटीरियर डिज़ाईनर हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी, पीएचडी और डीलिट् डॉ. अख्तर इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अर्बन हाउसिंग, इस्लामिक आर्किटेक्चर और पर्यावरण पर उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम जन्म भूमि के साथ-साथ देश भर में बाबरी मस्जिद के बदले में मिली ज़मीन पर बनने वाली मस्जिद की डिजाइन को लेकर चर्चाएँ चल रही थीं. बाबरी मस्जिद के बदले में अयोध्या के धन्नीपुर गाँव में मिली पांच एकड़ ज़मीन में से 15 हज़ार वर्ग फुट ज़मीन पर मस्जिद का निर्माण किया जाएगा.
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने बताया कि डॉ. सैय्यद मोहम्मद अख्तर को मस्जिद की डिजाइन का काम सौंप दिया गया है. अयोध्या के धन्नीपुर गाँव में मस्जिद के साथ ही इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, कम्युनिटी किचेन और म्यूजियम का डिजाइन डॉ. अख्तर करेंगे.
यह भी पढ़ें : विपक्ष अब सरकार से सवाल भी नहीं पूछ सकता
यह भी पढ़ें : फेसबुक और बीजेपी पर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अब क्या आरोप लगाया?
यह भी पढ़ें : इधर से डाक्टर डालो उधर से नेता निकलेगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ताज़िये दफ्न होने का ये रास्ता है सरकार
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन इंडो इस्लामिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगा. इसी थीम पर पूरे परिसर का डिजाइन होगा. डॉ. अख्तर ने जामिया मिलिया इस्लामिया की टीटीई बिल्डिंग की डिजाइन के अलावा दिल्ली में डिफेन्स कालोनी स्थित शेख अली की मज़ार, अर्ब की सराय में सैय्यद यासीन की मज़ार और मस्जिद की डिजाइन तैयार करने और उसके निर्माण में अहम भूमिका निभाई है.