जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में बेहद कम दिन रह गया है। कोरोना काल में आईपीएल होने जा रहा है। कोरोना की वजह स्टेडियम में न के बराबर दर्शक भी रहेगे। कोरोना को देखते हुए आईपीएल को यूएई में कराया जा रहा है। ऐसे में कोरोना की वजह से हर टीम सहमी हुई है। दरअसल आईपीएल में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : IPL शुरू होने से पहले इस टीम के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव
अभी कुछ दिन पहले ही चेन्नई टीम को तब और झटका लगा था जब सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टॉफ सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते टीम का क्वारंटाइन पीरियड बढ़ गया। इसका नतीजा यह रहा कि अभी तक चेन्नई की टीम मैदान पर ट्रेनिंग अभी तक शुरू नहीं की है।
यह भी पढ़े : IPL : तो फिर रैना का CSK से गिर गया विकेट
हालांकि धोनी की टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां कोरोना का कहर उनकी टीम पर टूटा है तो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल से किनारा कर लिया है। रैना ने निजी कारणों से आईपीएल में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।
अब खबर आ रही है धोनी की टीम सीएसके को एक और खिलाड़ी झटका दे सकता है। जानकारी के मुताबिक हरभजन सिंह आईपीएल खेलने के लिए अभी तक यूएई नहीं पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह भी आईपीएल में भाग लेने से किनारा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : खेल दिवस पर विशेष : दद्दा से इतनी बेरुखी क्यों
सीएसके के एक अधिकारी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया है कि भज्जी टीम के साथ 1 सितंबर को जुडऩा था, लेकिन एक बार फिर उनका आना टल गया। हमें नहीं पता कि वो कब आ रहे हैं या फिर आ भी रहे हैं या नहीं। हालांकि हरभजन सिंह की तरफ से अभी कोई ठोस जवाब नहीं आया है जबकि सीएसके अभी हरभजन को लेकर चुप्पी साधा हुआ है। अब देखना होगा कि अगर हरभजन सिंह नहीं खेलते हैं उनकी जगह किसको मौका दिया जा सकता है।