जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अरसे बाद सत्ता हासिल की थी लेकिन उसे ज्यादा नहीं चला पाए थे। दरअसल कांग्रेस के कुनबे में दरार आ गई थी और इस वजह से तख्तापलट गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एकाएक कांग्रेस से अपना हाथ खींच लिया था। इसका नतीजा यह रहा कि कमलनाथ की सरकार गिर गई और सत्ता में दोबारा वहां पर कमल का फूल खिल गया।
हालांकि कांग्रेस फिर से वहां बाजी मारना चाहती है। इसके लिए उसकी सारी उम्मीदें विधानसभा की 27 खाली सीटों पर है। मध्य प्रदेश में उपचुनाव कब होगा इसको लेकर अभी कयासों का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए उपचुनाव अहम होने जा रहा है।
ये भी पढ़े: GST मुआवजा : क्या आम आदमी पर भी होगा असर ?
ये भी पढ़े: स्वास्थ्य कारणों से जापान के पीएम शिंजो आबे देंगे इस्तीफा
ये भी पढ़े: फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीमकोर्ट ने क्या कहा
ऐसे में दोनों दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम नौ सीटें जीतनी होगी। अगर इससे कम मिली तो शिवराज की सरकार जा सकती है। बात अगर कांग्रेस की जाये तो उसकी राह आसान नहीं होने जा रही है, क्योंकि कांग्रेस को सत्ता तभी मिलेगी जब वो 27 सीटों जीत हासिल कर जो इतना आसान भी नहीं लग रहा है।
ये भी पढ़े: अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: ‘मोदी लहर के सहारे 2022 के चुनावों में नैया पार नहीं होगी’
ये भी पढ़े: कोरोना : कई राज्यों की वित्तीय स्थिति चरमराई
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी उप-चुनाव न तो आम चुनाव हैं और ना ही केवल उप चुनाव हैं, यह प्रदेश का भविष्य तय करने वाला’ चुनाव है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘पिछले चार माह से मैंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. क्योंकि हमारी लड़ाई भाजपा की उपलब्धियों के साथ नहीं, बल्कि उनके संगठन के साथ है।
क्या है कहते हैं आंकड़े
- राज्य की विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं
- 27 सीटें खाली है
- बीजेपी के पास 107 विधायक है
- बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े से पांच ज़्यादा हैं
- कांग्रेस के पास केवल 89 विधायक हैं
उपचुनाव होने पर बदल सकता है आंकड़ा
- बहुमत का आंकड़ा 116 हो जाएगा
- बीजेपी को जरूरत होगी नौ सीटों की
- कांग्रेस को जरूरत होगी 27 सीटों की
- ऐसे मिल सकती है कांग्रेस को दोबारा सत्ता
- कांग्रेस 20 से ज़्यादा सीटें जीत लेती है
कांग्रेस को चार निर्दलीयों के साथ-साथ दो बसपा व एक सपा की मदद से दोबारा कांग्रेस सत्ता में आ सकती है।