जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अयोध्या में राम मन्दिर के भूमि पूजन के बाद राम भक्तों में मन्दिर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मन्दिर को भव्य बनाने के लिए लोगों ने अपनी तिजोरियां खोल दी हैं. सिर्फ 18 दिनों में मन्दिर के लिए 60 करोड़ रुपये का चन्दा आया है.
राम जन्म भूमि न्यास के पास पहले से राम मंदिर के लिए 12 करोड़ रुपये मौजूद थे, जिन्हें न्यास ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया है.
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि राम मन्दिर निर्माण के लिए राम भक्त पिछले दो महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को अपनी सामर्थ्य भर दान राशि सौंप रहे थे. इन भक्तों ने मन्दिर निर्माण में सहयोग के रूप में विशेष रूप से चांदी दी है. मणिराम छावनी के पुजारी बजरंग दास ने मन्दिर के लिए 40 किलो चांदी दी थी. मन्दिर को अब तक एक क्विंटल चांदी मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें : सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को दी चेतावनी, कहा-1976 की नसबंदी…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अज़ादारी पर बंदिश भक्त की नहीं हनुमान की बेइज्ज़ती है
यह भी पढ़ें : तो क्या राष्ट्रपति ट्रंप झूठे और धोखेबाज हैं?
यह भी पढ़ें : सरकार के जॉब पोर्टल पर कितने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन और कितनों को मिली नौकरी
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने राम भक्तों से कहा है कि राम मन्दिर निर्माण के लिए दान देने के इच्छुक लोग श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में सीधे जमा करा सकते हैं.