जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना काल में रेफरी की स्किल को संवारने के लिए एशियन हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) द्वारा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के सहयोग से रेफरी रिफ्रेशमेंट कोर्स का आनलाइन आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय इस कोर्स में एचएफआई के रेफरी बोर्ड चेयरमैन द्वारा ए ग्रेड के 75 चुनिंदा रेफरी नामित किए गए थे जिनकी टेक्नीकल स्किल में इस कोर्स के चलते सुधार हुआ है।
कोर्स के समापन समारोह में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने रेफरियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हालात में सुधार होने पर जब खेल गतिविधियों को शुरू कराने की इजाजत मिलेगी तो उस कठिन हालात में आयोजन को सुचारू रूप से चालू कराने में आपका महत्वपूर्ण रोल रहेगा।
इस कोर्स के दौरान मुख्य मार्गदर्शक सलेह बेन असूर (पीआरसी चेयरमैन, एएचएफ) और एचएफआई से मार्गदर्शक मोहिंदर लाल (मुख्य राष्ट्रीय कोच) ने इन रेफरीज को वर्तमान समय में अपनी स्किल बनाए रखने के लिए कई टिप्स दिए।