जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,156 कोरोना के नये केस सामने आए है। इतना ही नहीं 53 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 767 केस सामने आए।
कोरोना अब आम लोगों के साथ-साथ नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। योगी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कोरोना काल में यूपी में गुरुवार को विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है लेकिन इस दौरान योगी सरकार योगी सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। इसके बाद अब राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह को कोरोना होने की बात सामने आई है। इससे पहले विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
ये भी पढ़े: सुशांत केस : सीबीआई जांच पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने क्या कहा
ये भी पढ़े: SC के आदेश की कॉपी आने के बाद हम कोई प्रतिक्रिया देंगे: महाराष्ट्र के गृह मंत्री
हालांकि केवल तीन दिन सत्र चलेगा। इसी तहत राज्यमंत्री उदयभान सिंह का टेस्ट हुआ लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि योगी सरकार के दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इसके आलावा नौ मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और अतुल गर्ग शामिल हैं। उधर कोरोना को काबू करने के लिए योगी लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं लेकिन कोरोना अब यूपी में रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है।